मम्मी के जागने से पहले
अपने पंजों पर खड़े होकर
आसमान में चमकते
चांद को छू लें...
टिमटिमाते हुए तारों को
तोड़कर
अपनी जेबों में भर लें
आवाज़ न करे कोई तारा
टूटते वक़्त
इसलिए
उसको पहले समझा देंगे
दिन निकलने से पहले
आसमान में
तुझे फिर से लगा देंगे
ये बात
तारों को बता देंगे...
-सरफ़राज़ ख़ान
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर कविता है...लिखते रहें...शुभकामनायें...
बहुत ही मासूम कविता है ......बिलकुल बचपन जैसा....बहुत ही सुन्दर
ReplyDelete